कन्नौज का राजा.बहुत बुद्धिमान था। उसके एक पुत्र था। राजकुमार बहुत छोटा था तथा राजा बहुत बुड्ढा था। इसलिए
गाजा अपने पुत्र के लिए ईमानदार मंत्री चाहता था। एक दिन उसने अपने सब दरबारियों को बुलाया । उसने कहा, "क्या मैं एक
बच्चा राजा हूँ?" कुछ दरबारियों ने कहा, "श्रीमान्, आप संसार के सबसे अच्छे राजा हैं।" यह सुनकर राजा बहुत प्रसन्न हुआ।
उसन प्रत्येक दरबारी को एक-एक हीरा दिया । एक दरबारी चुपचाप बैठा था । राजा ने उससे भी वही प्रश्न किया। उसने कहा,
आप वास्तव में अच्छे राजा हैं परन्तु संसार में आपसे भी अच्छे राजा हैं।" यह सुनकर राजा अत्यन्त प्रसन्न हुआ और उसने उस
तवारी को अपने पुत्र का अभिभावक बना दिया ।
Answers
Answered by
3
Answer:
qoe likho please.......
Explanation:
please like and follow me......
Similar questions