कन्याकुमारी को तीर्थ क्यों कहा गया है ??
Answers
Explanation:
कन्याकुमारी (Kanyakumari) भारत के तमिल नाडु राज्य के कन्याकुमारी ज़िले में स्थित एक नगर है। यह भारत की मुख्यभूमि का दक्षिणतम नगर है। यहाँ से दक्षिण में हिन्द महासागर, पूर्व में बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में अरब सागर है। इनके साथ सटा हुआ तट 71.5 किमी तक विस्तारित है। समुद्र के साथ तिरुवल्लुवर मूर्ति और विवेकानन्द स्मारक शिला खड़े हैं। कन्याकुमारी एक महत्वपूर्ण हिन्दू तीर्थस्थल भी है।[1][2]
कन्याकुमारी एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ स्थल है। यहां कन्याकुमारी अम्मन मंदिर है। सागर के मुहाने के दाई ओर स्थित यह एक छोटा सा मंदिर है। कन्याकुमारी के समुद्र तट पर स्थित यह मंदिर देवी कन्याकुमारी को समर्पित मंदिर है। जो देवी पार्वती का हिसाब रूप माने जाती है। इस मंदिर पर दर्शन हेतु भक्त और सैलानियों का आना जाना लगा रहता है।
इसलिए कन्याकुमारी को तीर्थ स्थान कहा जाता है।
इसके अतिरिक्त यहां गांधी स्मारक, तिरुवल्लुवर मूर्ति, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, नागराज मंदिर, कोरटालम झरना, उदयागिरी किला आदि स्थित है।
here is your answer all the best
hope this help you