कन्यादान कविता के आधार पर स्त्री जीवन के बंधन किसे कहा गया है ?
Answers
Answered by
15
कन्यादान कविता के आधार पर स्त्री जीवन के बंधन उसकी सुंदरता,आभूषण,आदि चीजों को कहा गया है ।
Answered by
0
कन्यादान कविता में वस्त्रों और आभूषणों को नारी जीवन का बंधन कहा गया है l
- कन्यादान कविता के कवि ऋतुराज हैं।
- कन्यादान कविता में नारी के पारंपरिक 'आदर्श' रूप से हटकर मां बेटी को सीख दे रही है।
- ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सुन्दर वस्त्रों और सुन्दर आभूषणों के आलोक और लोभ में उलझकर स्त्रियाँ आसानी से अपनी मुक्ति खो बैठती हैं और मानसिक रूप से हर बंधन को स्वीकार कर अत्याचार की शिकार होती हैं।
- कविता में माँ की मुख्य चिंता अपनी मासूम, सरल स्वभाव और अज्ञानी बेटी के भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बनाने की है।
- इस कविता के माध्यम से एक माँ का अपनी बेटी के प्रति भविष्य की चिंता को उजागर किया गया है l
For more questions
https://brainly.in/question/14153139
https://brainly.in/question/49881586
#SPJ3
Similar questions