‘कन्यादान’ कविता की भाषा-शैली की विशेषताएँ लगभग बीस शब्दों में लिखिए।
Answers
“कन्यादान” कविता की भाषा शैली एकदम सरल एवं सहज है और कहीं भी कठिन शब्दों का प्रयोग नहीं हुआ है।
Explanation:
“कन्यादान” कविता में प्रयुक्त शब्द इतने सरल है और भाषा शैली इतनी प्रभावशाली है कि सीधे पाठक के मन पर असर कर जाती है। कविता में तत्सम और तद्भव शब्दों का भी प्रयोग हुआ है। कविता की भाषा शैली अपने सहज शब्दों में एक मां की व्यथा को कह जाती है जो अपनी पुत्री के भविष्य के लिए चिंतित है। जो अपनी पुत्री को पारंपरिक उपदेश न देकर जीवन के प्रति व्यवहारिक सीख देती है। कवि ने कविता के माध्यम से एक मां की मनोस्थिति का वर्णन कर अपना प्रयास सफल सिद्ध किया है।
“कन्यादान” कविता ‘ऋतुराज’ द्वारा रचित है, इस कविता के पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
माँ ने लड़की को कैसा न दिखने के लिए कहा है?
https://brainly.in/question/13046236
‘कन्यादान’ कविता में, माँ की मूल चिंता क्या है?
https://brainly.in/question/13046511
कवि ने स्त्री जीवन का बंधन किसे बताया है?
https://brainly.in/question/13046232
माँ ने पति के घर जा रही बेटी को क्या-क्या उपयोगी सुझाव दिए ? ‘कन्यादान’ कविता के आधार पर लिखिए।
https://brainly.in/question/13046840
Answer:
here is your answer
Mark me in brainlist