Hindi, asked by souravkashyap131028, 5 months ago

'कन्यादान 'कविता में मां ने बेटी को क्या-क्या सीख दी |​

Answers

Answered by bhatiamona
6

कन्यादान 'कविता में मां ने बेटी को क्या-क्या सीख दी |​

कन्यादान कविता में माँ ने बेटी को अनेक सीख दी। माँ ने अपनी बेटी से कहा कि वो ससुराल में अपनी शारीरिक सुंदरता पर अधिक ध्यान ना दिया करे। ना ही उसको महत्व दे।

व्याख्या :

माँ के अनुसार उसकी सुंदरता दूसरों के लिए ईर्ष्या का कारण बन सकती थी और इस कारण द्वेष और तनाव का वातावरण उत्पन्न हो सकता था। उसने अपनी बेटी को समझाया कि उसकी ससुराल में कैसी भी कठिन परिस्थिति आए वो कभी भी आत्महत्या करने की बात ना सोचे। माँ अपनी बेटी से कहती है कि वो सूझ-बूझ और धैर्य पूर्वक हर समस्या का सामना करें। वो सुंदर कीमती वस्त्रों और मूल्यवान आभूषणों के मोह जाल में ना फंसे और सीधा सादा जीवन बिताये। उसके अनुसार सुंदर वस्त्र और आभूषण स्त्री को भ्रम में डाल देते हैं और उसके स्वाभिमान को ठेस पहुँचाते है।

Similar questions