Hindi, asked by beniwalanuj893, 3 months ago

कन्यादान कविता में संदेश या उद्देश्य पर प्रकाश डालिए big answer

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

' कन्यादान ' कविता में स्त्री को उसके परम्परागत रूप से हटकर अपने लिए कार्य करने तथा अपने अधिकारों को पहचानने का संदेश दिया गया है। मां के माध्यम से स्त्री को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि उसे अपने रूप पर मोहित होने की तुलना में अपने अधिकारों को जानने का प्रयास करना चाहिए। उसे प्रगति की राह पर चलने के लिए शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए, ताकि वह अपनी कमजोरियो पर काबू पा सके और समाज के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल सके। उसे हर हाल में अन्याय का प्रतिकार करना चाहिए।

Similar questions