कन्यादान पाठ में किस समस्या को उजागर नहीं किया गया है ?कन्यादान पाठ में किस समस्या को उजागर नहीं किया गया है ?
A) दहेज़ का
B)महिला के अधिकार का
C)महिला के भोलेपन का
D) स्त्री शिक्षा का
Answers
Answered by
0
सही जवाब है,
D) स्त्री शिक्षा का
व्याख्या :
‘कन्यादान’ पाठ में स्त्री शिक्षा के मुद्दे को नहीं उठाया गया है।
कन्यादान पाठ रितुराज द्वारा रचित एक कविता है, जिसमें एक माँ अपनी बेटी के विवाह के समय उसे अनेक तरह की सीख देते हुए उसे आने वाले जीवन के प्रति सचेत कर रही है। माँ अपनी बेटी को अबला और कमजोर बनाने की जगह सबला एवं मजबूत बनाना जाती है ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। उसे पता है कि उसकी ससुराल में उसे दहेज के कारण कोई समस्या उत्पन्न हो। उसकी बेटी भोली है और वह अपनी भोली बेटी को मजबूत करना चाहती है। इस तरह इस कविता में शिक्षा के मुद्दे को नहीं उठाया गया है।
Similar questions