Hindi, asked by ranrandheersingh, 4 months ago

कनक- तीलियां क्या है

Answers

Answered by ALBINA
2

कनक तीलियो का अंग्रेज़ी मे अर्थ है- Golden Bars of the cage.

In the poem, the bird's soft feathers break by colliding continuously on the golden bars of the cage.

यानि,

कनक तीलियों से टकराकर पुलकित पंख टूट जाते हैं।

Answered by shishir303
0

कनक- तीलियां क्या है?

कनक तीलियां सोने के पिंजरे की सलाखें हैं।

कनक सोने का पर्यायवाची है और तीलियां पिंजरे की सलाखों के संदर्भ में प्रयुक्त किया गया है। कवि ने कनक तीलियों को सोने की पिंजरे की सलाखें कहा है।

'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' कविता में कवि ने सोने के पिंजरे में बंद पक्षियों की मनोव्यथा को व्यक्त किया है। कवि के अनुसार पक्षियों का स्वभाविक स्वभाव उन्मुक्त होकर गगन में उड़ान भरना होता है, लेकिन जब उन्हें सोने के पिंजरे में कैद कर लिया जाता है तो उससे उनकी स्वतंत्रता छीन ली जाती है।

पक्षियों को भले ही सोने के पिंजरे में कैद करके उन्हें अनेक तरह की सुख-सुविधाएं प्रदान की जाएं, लेकिन वे उन्हें नहीं भाती। उन्हें तो स्वच्छंद होकर आकाश में उड़ना ही अच्छा लगता है. उन्हें सोने के पंजों की मैं कैद होकर सुख सुविधाएं नहीं चाहिए बल्कि उन्मुक्त होकर गगन में उड़ान बढ़ने की आजादी चाहिए।

#SPJ2

Learn more...

स्वर्ण - श्रृंखला के बंधन में पक्षी क्या भूल गए हैं ?

https://brainly.in/question/23101281

मंज़िल के दीवाने किसके सागर और किसके ध्रुवतारे हैं

https://brainly.in/question/17158815

Similar questions