Environmental Sciences, asked by aarjubagde89, 9 months ago

kanha rashtriya uddyan me vany praniyo ki upyogita samjhaiye​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

दुनिया के प्रसिद्ध उद्यानों में शुमार यह उद्यान मध्य प्रदेश में स्थित है. बाघों के लिए प्रसिद्ध इस अभयारण्य में शुरू से ही सबसे ज्‍यादा संख्‍या में बाघ पाए जाते रहे हैं, इसलिए सन् 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस उद्यान का 917.43 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र बाघ संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. 2051.74 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ यह अभयारण्य भारत का सबसे पुराना अभयारण्य माना जाता है, इसकी स्थापना 1932 में हुई थी. बता दें कि इस अभयारण्य में दुर्लभ बारह सिंगा भी पाया जाता है, जो पूरी दुनिया में और कहीं नहीं पाया जाता है. इसके साथ ही इस अभयारण्य में पक्षियों की 300 से भी अधिक प्रजातियां पाई भी जाती हैं.

कान्हा जीव जन्तुओं के संरक्षण के लिए विख्यात है। यह अलग-अलग प्रजातियों के पशुओं का घर है। जीव जन्तुओं का यह पार्क 940वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। रूडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध किताब और धारावाहिक जंगल बुक की भी प्रेरणा इसी स्‍थान से ली गई थी। सन् १९६८ में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस उद्यान का ९१७.४३ वर्ग कि. मी. का क्षेत्र कान्हा व्याघ्र संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया।

Explanation:

Mark it as brainliest....

Similar questions