Kanji house mein kitni ghodiya Kathi
Answers
Answered by
0
कांजी हाउस में कितनी घोड़ियां कैद थीं?
कांजी हाउस में तीन घोडियां कैद थीं।
व्याख्या :
कांजीहौस में कुल तीन घोड़ियां कैद थी।
‘दो बैलों की कथा’ कहानी में जब दोनों बैल हीरा और मोती को पकड़कर कांजी हाउस में बंद कर दिया गया तो वहां उन दोनों ने देखा कि वहां पर पहले से ही और से जानवर पड़े थे। इनमें से कई घोड़े, कई बकरियां, कई गधे, भैंसे, तीन घोड़ियां आदि थी। सब के सब जमीन पर अधमरों की तरह पड़े थे। शाम को उन लोगों को कोई खाना नहीं मिला तब हीरा विद्रोह कर उठा और उसने अपने सींगों से कांजी हाउस की मिट्टी की दीवार को गिराना शुरू कर दिया। थोड़े से प्रहार के बाद कांजी हौस की दीवारें गिर पड़ीं और अधमरे पड़े जो जानवर थे, वह सब जग गए और सब भागने लगे। तीनों घोड़ियां भी सरपट भाग निकलीं। कुछ जानवर रह गये बाकी भाग निकले। हीरा मोती भी भाग निकले।
Similar questions