Kanoon ka saman Sanrakshan shabdawali kahan se liya gaya tha
Answers
Answered by
0
'कानून का समान संरक्षण' शब्दावली कहाँ से लिया गया है?
उत्तर —
कानून का समक्ष कानून का समान संरक्षण शब्दावली अमेरिकी संविधान से ली गई है।
इस अवधारणा का तात्पर्य कानून द्वारा प्रदत विशेष अधिकारों और दायित्वों के संदर्भ में समान परिस्थितियों में समान व्यवहार और सभी व्यक्तियों के लिए एक ही तरह के कानून का पालन करने से है। भारतीय संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकारों के संदर्भ में अनुच्छेद 14 के अंतर्गत विधि यानी कानून के समक्ष समता और विधियों के समान संरक्षण का प्रबंध किया गया है।
भारतीय संविधान का ये अनुच्छेद भारत के गणराज्य के भीतर रहने वाले समस्त भारतीय नागरिकों तथा बाहर के विदेशी नागरिक उन दोनों के लिए समान संरक्षण का व्यवहार करने का प्रबंध करता है।
Similar questions