Hindi, asked by maliabhijit145, 4 months ago

Kanpur Se prakashit Hone Wali saptahik Patra ka naam

Answers

Answered by shishir303
1

¿ कानपुर से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक पत्र का नाम था​ ?

कानपुर से प्रकाशित होने वाले पत्र का नाम ‘प्रताप’ था।

✎... ‘प्रताप’ नामक पत्र एक साप्ताहिक पत्र था, जो हिंदी भाषा में प्रकाशित होता था। प्रताप के संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी थे। यह पत्र उस समय के संयुक्त प्रांत के कानपुर नगर से प्रकाशित होता था। गणेश शंकर विद्यार्थी हिंदी पत्रकारिता के एक जाने-माने व्यक्तित्व रहे हैं। ‘प्रताप’ नामक साप्ताहिक पत्र की आजादी के समय बेहद धूम थी और यह साप्ताहिक पत्र भारतीयों में बेहद लोकप्रिय था। इस सप्ताह इस पत्र में अंग्रेजी शासन सुशासन की पोल खोली जाती थी तथा देश भक्ति से संबंधित रचनाओं का प्रकाशन किया जाता था। यह सप्ताहिक पत्र प्रकाशित रचनाओं जैसे कविता, गीत, लेखों के माध्यम से भारतीय जनमानस में स्वाधीनता की आग जलाए रखता था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

कर्मवीर सुंदरलाल का भाषण हो रहा था।  

(अ) लखनऊ (ब) मिर्जापुर (स) कानपुर  (द) फरीदाबाद  

brainly.in/question/34390766    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions