History, asked by Manmeet5904, 9 months ago

Kanvar samaj ka vikas kaise huaa

Answers

Answered by deepu123444
0

Answer:

समाज (society) एक से अधिक लोगों के समुदायों से मिलकर बने एक वृहद समूह को कहते हैं जिसमें सभी व्यक्ति मानवीय क्रियाकलाप करते हैं। मानवीय क्रियाकलाप में आचरण, सामाजिक सुरक्षा और निर्वाह आदि की क्रियाएं सम्मिलित होती हैं। समाज लोगों का ऐसा समूह होता है जो अपने अंदर के लोगों के मुकाबले अन्य समूहों से काफी कम मेलजोल रखता है। किसी समाज के आने वाले व्यक्ति एक दूसरे के प्रति परस्पर स्नेह तथा सहृदयता का भाव रखते हैं। दुनिया के सभी समाज अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए अलग-अलग रस्मों-रिवाज़ों का पालन करते हैं।

Answered by heena603
1

कंवर भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र में पाई जाने वाली जनजाति है । वे मुख्य रूप से सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़ , बिलासपुर , रायपुर , कोरबा , जशपुर, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा और राजनांदगांव जिले में पाए जाते हैं।[1][2][3]

Similar questions