Hindi, asked by upadhyaysneha960, 7 days ago

kanyadan ek parampara nibandh hindi with heading​

Answers

Answered by gautambadal19
1

Answer:

हिंदू धर्म की शादियां तमाम रस्में और रिवाज निभाने के बाद ही पूरी मानी जाती हैं। जब तक सभी रस्में पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक कन्या और वर पति-पत्नी नहीं बनते। शादियों में हर रस्म और रिवाज का अपना महत्व होता है। सभी रस्मों में कन्यादान की रस्म काफी महत्वपूर्ण होती है। कन्यादान का अर्थ होता है कन्या का दान करना। ये दान सबसे बड़ा दान होता है। इसके तहत हर पिता अपनी बेटी का हाथ वर के हाथ में सौंपता है, जिसके बाद कन्या की सारी जिम्मेदारियां वर को निभानी होती है। कन्यादान एक ऐसी रस्म है, जोकि पिता और बेटी के भावनात्मक रिश्ते को दर्शाती है।

Similar questions