Science, asked by giri3146, 1 year ago

कपास रेशा प्राप्त होता है -
(a) बीजों से
(b) तने से
(c) पत्तियों से
(d) फलो से

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

➲ (a) बीजों से

कपास रेशा एक प्राकृतिक रेशा होता है, कपास के पौधे के बीजों से प्राप्त होता है।

व्याख्या ⦂  

कपास एक व्यवसायिक फसल है, इसकी खेती से किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त होता है, क्योंकि कपास का प्रयोग कई तरह के कपड़ा उद्योग में बहुतायत से होता है। इसकी खेती अधिकतर तटवर्ती इलाकों में होती है और इसकी फसल को बढ़ोतरी के लिए उच्च तापमान 21ºC से 27 ºC का तापमान अच्छा माना जाता है।

कपास की फसल एक ऐसी फसल है, जिसकी खेती करने के लिए औसत तापमान 21ºC 27ºC डिग्री सेल्सियस चाहिए होती है तथा इसके लिए 75 सेंटीमीटर से 100 सेंटीमीटर तक की वर्षा की आवश्यकता होती है। लगभग 210 पालारहित दिन कपास की फसल के लिए उपयुक्त होते हैं। इसकी फसल की खेती के लिए काली मिट्टी सबसे अच्छी मिट्टी होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ajb7899
0

Answer:

A

Explanation:

For any queries let me know

Similar questions