Hindi, asked by asinghv2009, 10 months ago

कपोत‌‍: का वण विच्छेद कया होगा​

Answers

Answered by Sanginiparmar04
8

Answer:

कपोत: क्+अ+प्+अ+ओ+त्+अ

Answered by chaudharyvikramc39sl
0

Answer:

कपोत‌‍: का वर्ण  विच्छेद = क् + अ + प् + ओ + त् + अः

Explanation:

वर्ण  विच्छेद :

शब्द को रचना को समझने के लिए शब्द के वर्णों को अलग- अलग करके दिखाने की प्रक्रिया ही 'वर्ण विच्छेद' कहलाती है |

      जैसे- तुलसी =त्+ उ+ल्+ अ+ स्+ ई

  • वर्णमाला के सभी व्यंजन वर्णों में ‘अ’ स्वर मिला होता है। ‘अ’ स्वर का कोई मात्रा-चिह्न नहीं होता है। पर जब किसी व्यंजन को स्वर रहित दिखाना पढ़ता है तो उसके नीचे ‘हलंत’ के चिह्न का प्रयोग होता है ।
  • संयुक्त व्यजनो का पहला वर्ण अधूरा होता है, जैसे ‘प्प’, ‘च्च’ आदि। अत: वर्ण-विच्छेद करते समय इन अधूरे वर्णों को पूरे रूप में ही लिखे।
  • र + व्यंजन’ को मिलाकर लिखे जाने वाले तीन वर्ण होते हैं- र् [र्]तथा [/] । पर जब हम वर्ण- विच्छेद करते हैं तो उस समय ‘र्’ के सभी चिह्नों के स्थान पर केवल ‘र्’ वर्ण से ही लिखे।
  • अनुस्वार के लिए बिंदु [ ं] चिन्ह बनाया गया है। वर्ण-विच्छेद करते समय अनुस्वार के लिए स्वर वर्ण के ऊपर बिंदु लगाकर न लिखें।

#SPJ2

Similar questions