Political Science, asked by saxenaashmita3, 1 month ago

कपड़ों की सिलाई करते समय नाक की आवश्यकता क्यों पड़ती है​

Answers

Answered by Ayush4101
0

Answer:

आपको बता दें कि आपके अंदर काम करने की क्या क्या योग्यता होनी चाहिए,

  1. सिलाई का काम अछे से आना चाहिए
  2. काम टाइम से होना चाहिए
  3. सिलाई का काम फिनिशिंग से आना चाहिए
  4. आपका व्वहार अच्छा होना चाहि पर्फक्ट कटिंग मास्टर होना चाहिए

Explanation:

I hope you understand

Answered by Anonymous
1

वस्त्र बनाने से पूर्व नाप लेने के लाभ वस्त्र बनाते समय पहनने वाले व्यक्ति की नाप लेने के अनेक लाभ हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं

यह अनुमान लगाना सम्भव हो जाता है कि वस्त्र बनाने के लिए कितना कपड़ा पर्याप्त रहेगा।

कपड़े के व्यर्थ जाने की सम्भावना समाप्त हो जाती है।

ठीक नाप लेने से वस्त्र उपयुक्त फिटिंग के बनते हैं।

उचित नाप लेकर कटाई व सिलाई करने पर सस्ते कपड़े के वस्त्र भी सुन्दर दिखाई पड़ते हैं।

नाप लेते समय ध्यान देने योग्य बातें

यह एक महत्त्वपूर्ण कार्य है। अतः इसके लिए निम्नलिखित सावधानियाँ अपेक्षित हैं

वस्त्र बनवाने वाले व्यक्ति की रुचि के अनुसार ढीले अथवा तंग फिटिंग वाली नाप लेनी चाहिए।

विभिन्न अंगों की अलग-अलग नाप लेने से वस्त्र अच्छी फिटिंग के बनते हैं।

नाप लेते समय सदैव नाप देने वाले व्यक्ति के दाहिनी ओर खड़ा होना चाहिए।

इंच-टेप के सिरे को बाएँ हाथ से पकड़कर, दाहिने हाथ से नाप लेनी चाहिए।

नाप देने वाले व्यक्ति को स्वाभाविक अवस्था में समतल स्थान पर सीधा खड़ा करना चाहिए।

सिकुड़ने वाले वस्त्रों (मोटे सूती कपड़े व जीन्स आदि) को नाप लेने से पूर्व धोकर सुखा लेना चाहिए।

व्यक्ति विशेष की विभिन्न नापों को किसी कॉपी अथवा डायरी में क्रम से लिखना चाहिए, ताकि कपड़ा काटते समय भूल पड़ने की सम्भावना ही न रहे।

Similar questions