कपड़े क्यों पहने जाते है,
Answers
Answered by
3
Answer:
१. अपने शरीर के सजाने के लिए , अच्छे दिखने के लिए।
२. अपनी अलग पहचान बनाने के लिए।
३. समाज में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए।
४. शरीर को बहरी तत्वों से बचाने के लिए।
५. सामाजिक नियम दर्शाने के लिए जैसे स्कूल के कपडे कैसे हो और कैसे नहीं।
आज के मनुष्य यही तक नहीं रुके बल्कि बिलियन डॉलर का फैशन इंडस्ट्री ही बना डाला।
अब तो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फोटो डालने के लिए भी हम नए नए कपडे खरीदते हैं। अब कपड़ो में भी कई प्रकार है जैसे दिन में पहनने के कपडे , रात में पहने के कपडे , फॉर्मल कपडे , कासुअल कपडे, अंडरवियर , लाउंजेरी, कोट , जैकेट , जीन्स इत्यादि।
Similar questions