Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

“कपड़ों में मेरी दिलचस्पियाँ मेरी मौसी जानती थीं”। इस वाक्य में रेखांकित शब्द 'दिलचस्पियाँ!' और 'मौसी' संज्ञाओं की विशेषता बता रहे हैं, इसलिए ये सार्वनामिक विशेषण हैं। सर्वनाम कभी-कभी विशेषण का काम भी करते हैं। पाठ में से ऐसे पाँच उदाहरण छाँटकर लिखो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter बचपन

Answers

Answered by nikitasingh79
16
विशेषण: जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करें उसे विशेषण कहते हैं।

•विशेषण के निम्नलिखित भेद हैं:-

१.गुणवाचक विशेषण - जो शब्द किसी पदार्थ के गुण, दोष कार्य अवस्था समय का बोध करें उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं

२.परिमाणवाचक विशेषण - जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की माप या तौल संबंधी विशेषता को प्रकट करें उसे परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं।

३.संख्यावाचक विशेषण : जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की संख्या या गिनती का ज्ञान कराया उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं।

४.सार्वनामिक विशेषण : जो सर्वनाम संज्ञा के साथ उसके संकेत या निर्देश के रूप में आता है और वह विशेषण बन जाता है।

उत्तर : -
१. अपने बचपन
२. हमारा घर
३. तुम्हारी दादी
४. मेरे चेहरे
५. उन दिनों
६. हमारे समय
७. हमारे बचपन
८.तुम्हारी नानी
९. अपने छोटे भाई

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by s1658viiiasaksha5046
5

_-_______-_____---______--_____,MARK ME AS BRILLIANT

Similar questions