Hindi, asked by gumgibhabor, 4 months ago

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने पर वह लाल रंग का हो जाता है। क्यों? कारण सहित लिखिए।​


kumarjayswalsantosh: what is name

Answers

Answered by pgpc
158

चूँकि साबुन प्रकृति में क्षारीय होता है, इसलिए जब हल्दी लगे दाग युक्त कपड़े पर साबुन रगड़ा जाता है, तो हल्दी एक प्राकृतिक सूचक होने के कारण साबुन लवण के साथ प्रतिक्रिया करके दाग का रंग बदल देता है और साबुन के कपड़े का दाग लाल हो जाता है।


bakliwalomparkash: Bahut बहुत धन्यवाद apka
kumarsuneeljobi2000: thank you
nirmananilamasinha: thank you❤❤❤❤
kewats959: Hf
akshagrawal2204: thanks
Answered by Rameshjangid
0

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग को साबुन से धोने पर वह लाल रंग का इसलिए हो जाता है क्योंकि साबुन क्षारीय प्रकृति का होता है और वह हल्दी के दाग के साथ प्रतिक्रिया कर लेता हैं और परिणामस्वरूप हल्दी का दाग लाल रंग का हो जाता हैं ।

● हम जानते है कि हल्दी एक तरह का प्राकृतिक सूचक है। और प्राकृतिक सूचक अम्ल और क्षार दोनो के साथ अलग-अलग प्रतिक्रिया करते हैं ।

● हल्दी अम्लों और उदासीन पदार्थों से कोई क्रिया नही करता है । वह केवल क्षारकों के सम्पर्क में आकर संबंधित पदार्थ का रंग परिवर्तित कर देता हैं।

● हम जानते है कि यदि नीला लिटमस पत्र किसी क्षार में डाला जाता है तो वह लाल रंग का हो जाता है।

For more questions

https://brainly.in/question/39213872

https://brainly.in/question/13199983

#SPJ3

Similar questions