Hindi, asked by janvisumanraj7600, 1 year ago

kar chale hum fida kavitha humein kya sandesh dethi hai?

Answers

Answered by 1Gaurav11
156
यह ककविता हमें संदेश देती है कि वे जवान जो अपने परम पवित्र भारत देश की रक्षा करते करते सहीद हो गए है ,उनके बाद इस देश की रक्षा करने की जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर है।।
Answered by bhatiamona
249

कर चले हम फिदा कविता  

कर चले हम फिदा' गीत कैफ़ी आज़मी द्वारा रचित है।

यह कविता हमें यह संदेश देती है सैनिक अपना आखरी संदेश दे रहें है, कि वो जवान जो अपनी जान की परवा ना करते हुए अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान से दी और अपने भारत देश की रक्षा करते करते हुए शहीद हो गए है ,उनके बाद इस देश की रक्षा करने की जिम्मेदारी अब तुम्हारें कंधों पर है। हमें देश की रक्षा करनी है उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है ।

Similar questions