Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

‘कर चले हम फिदा ‘ गीत में गीतकार ने नव युवकों को क्या संदेश दिया है?
(Class 10 HINDI B Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
83
कविता में युद्ध भूमि में लड़ते समय सैनिक की देश की रक्षा करते समय होने वाली मृत्यु को अच्छा कहा गया है। इससे कभी यह संदेश देना चाहता है कि जब देश पर कोई विदेशी आक्रमणकारी चढ़ आया हो तब हमें जी जान लगाकर देश की रक्षा करना चाहिए। जब भी देश पर आक्रमण हो तो नव युवकों को प्रेम और सुंदरता त्याग कर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देना चाहिए।युद्ध में चाहे कितने भी संकट आए ,मौत सामने आ जाए तो भी हमें बलिदान देने से पीछे नहीं हटना चाहिए । जिस प्रकार स्वयंवर में दुल्हन को प्राप्त करने के लिए राजा अपनी जान की बाजी लगा देते हैं ,उसी प्रकार आप नव युवकों को अपनी धरती रूपी दुल्हन के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगाने की जरूरत है।और हमारे अंदर देश के लिए समर्पण और बलिदान की भावना होनी चाहिए।
Similar questions