History, asked by mdarsu107, 10 months ago


कर चले हम फिदा कविता का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए?​

Answers

Answered by satanu735
17

Answer:

Explanation:प्रतिपाद्य - अपने देश की रक्षा व मतृभूमि के सम्मान के लिए सैनिक कुर्बान होने को तैयार है। सैनिक का जीवन केवल देश की रक्षा के लिए होता है। जब तक उसके जीस्म में लहू का एक कतरा भी रहता है वह पूरी शिद्दत से अपने मुल्क की रक्षा करता है और अपने सरजमीं को दुश्मनों के नापाक इरादों सबचाता है। वह देशवासियों से कहता है कि उसे अपनी शहादत पर गर्व है लेकिन उसकी देशवासियों से अपेक्षाएँ हैं।

Plzzz Mark it as brainlist

Similar questions