Hindi, asked by Srikaanth, 1 year ago

'कर चले हम फिदा 'कविता का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए

Answers

Answered by priya0606
255
प्रतिपाद्य - अपने देश की रक्षा व मतृभूमि के सम्मान के लिए सैनिक कुर्बान होने को तैयार है। सैनिक का जीवन केवल देश की रक्षा के लिए होता है। जब तक उसके जीस्म में लहू का एक कतरा भी रहता है वह पूरी शिद्दत से अपने मुल्क की रक्षा करता है और अपने सरजमीं को दुश्मनों के नापाक इरादों सबचाता है। वह देशवासियों से कहता है कि उसे अपनी शहादत पर गर्व है लेकिन उसकी देशवासियों से अपेक्षाएँ हैं।
Answered by mehulbinani28082005
70

Explanation:

प्रतिपाद्य - अपने देश की रक्षा व मतृभूमि के सम्मान के लिए सैनिक कुर्बान होने को तैयार है। सैनिक का जीवन केवल देश की रक्षा के लिए होता है। जब तक उसके जीस्म में लहू का एक कतरा भी रहता है वह पूरी शिद्दत से अपने मुल्क की रक्षा करता है और अपने सरजमीं को दुश्मनों के नापाक इरादों सबचाता है। वह देशवासियों से कहता है कि उसे अपनी शहादत पर गर्व है लेकिन उसकी देशवासियों से अपेक्षाएँ हैं।

PLEASE FOLLOW ME........

AND

MARK ME AS BRAINLIEST........

Similar questions