Hindi, asked by vishuyadav5324, 6 months ago

कर चले हम फिदा कविता में कवि ने किसे राम-लक्ष्मण की संज्ञा दी है​

Answers

Answered by siddhantsingh36
6

Answer:

कवि ने भारतिय भाईयों को राम-लक्ष्मण कि संज्ञा देते हुए हमे राम-लक्ष्मण के तरह प्रेम से रहने का संदेश देते हैं।

Answered by shilpa85475
1

कर चले हम फिदा कविता में कवि ने किसे राम-लक्ष्मण की संज्ञा दी है-

देशवासियों

  • यह भूमि राम और लक्ष्मण जैसे अलौकिक प्रतीकों की भूमि है, जिनकी उपस्थिति में सीमा से एक विरोधी रावण देश में प्रवेश नहीं कर सकता और देश के गौरव को भंग नहीं कर सकता।
  • इस प्रकार, हम सभी देशवासियों को मिलकर देश की गुणवत्ता को बनाए रखना है, यानी देश को कवर करना हैसम्मान और उसकी पवित्रता।
  • 'कर चले हम फिदा' गाने में डॉगफेस देशवासियों को उम्मीद है कि देश को ढकने के लिए प्रसाद का रास्ता अब सूना नहीं होना चाहिए।
  • जिस प्रकार उन्होंने हिमालय को अपने प्राणों की आहुति देकर सचमुच झुकने नहीं दिया, उसी प्रकार अन्य देशवासियों को भी तैयार रहना चाहिए।
  • हमारे पूरे जीवन के साथ। जब भी देश पर हमला हो, युवा युवाओं को प्रेम और सुंदरता की आहुति देकर देश को ढकने के लिए अपने प्राणों की आहुति देनी चाहिए|

#SPJ2

Similar questions