Hindi, asked by divyanshuc748, 6 months ago



६. 'कर चले हम फ़िदा' कविता में कवि ने सैनिको को किसके जसा वनने के लिए कहा है और क्यों​

Answers

Answered by StallionSandal
2

Answer:

कवि ने सैनिकों को राम तथा लक्षमण के जैसे बनने को कहा है। कवि का भाव है कि भारतभूमि सीता की तरह पवित्र है। शत्रु रुपी रावण हरण करने के लिए उसकी तरफ़ बढ़ रहा है इसलिए उनका आग्रह है की हम आगे बढ़कर उनकी रक्षा करें तथा ऐसी लक्ष्मण रेखा खीचें की शत्रु बढ़ न पाये यानी उसे रोकने का प्रयास करें। तथा कवि सैनिकों से कहना चाहता है कि भारत का सम्मान सीता की पवित्रता के समान है। देश की रक्षा करना तुम्हारा कर्त्तव्य है। देश की पवित्रता की रक्षा राम और लक्ष्मण की तरह करना है। अत: राम तथा लक्ष्मण का कर्त्तव्य भी हमें ही निभाना है।

Similar questions