Hindi, asked by mehulchoudhary119, 11 months ago

कर चले हम फ़िदा कविता में साथियो शब्दों का प्रयोग किसके लिए किया है और क्यों ?

Answers

Answered by bhatiamona
2

कर चले हम फ़िदा कविता में साथियो शब्दों का प्रयोग किसके लिए किया है और क्यों ?

कर चले हम फ़िदा कविता में साथियो शब्दों का प्रयोग भारत वर्ष के देशवासियों आने वाले युवा पीढ़ी के लिए प्रयोग किया है। सैनिक कहते हैं कि हम तो देश के लिए बलिदान दे रहे हैं ,  परन्तु हमारे बाद यह  मैदान कभी सूना नहीं पड़ना चाहिए। मैं अपना वतन तुम्हारे हाथों में छोड़ कर जा रहा हूँ |  तुम्हें अब देश की रक्षा करनी है | इसमें हम जैसे नौजवान मातृभूमि की रक्षा की ख़ातिर शहीद होने के लिए निरंतर आगे आते रहने चाहिए। इस जंग को जीत कर ही हम जश्न मना पाएंगे।

कर चले हम फिदा कविता कवि कैफ़ी आज़मी द्वारा लिखी गई है| कविता में कवि एक वीर सैनिक का अपने देशवासियों को दिए आखिरी सन्देश का वर्णन कर रहा है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2692795

I want the summary of kar chale ham fidha

Similar questions