Hindi, asked by blndfrnnds, 9 months ago

कर्फ्यू समाप्त होते ही आपके पिताजी वापस अपने काम पर जाने वाले है। आपको पता है की वे तोड़े इस कोरोना नामक बीमारी के प्रति थोड़े लापरवाह है। आपको पिताजी को समझाते हुए यह बताना है की बाहर जाते हुए उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। ताकि वे और आपका परिवार इस बीमारी से बचा रह। आपको अपने और पिताजी के बीच मई किया गया संवाद लिखना है।

Answers

Answered by srinwassap
1

Answer:

hi

Explanation:

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस पर देश की जनता को संबोधित किया तब ज़्यादातर लोगों को एक नया शब्द सुनने को मिला. वो शब्द है - जनता कर्फ़्यू.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, "इस रविवार, यानी 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ़्यू का पालन करना है. ज़रूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकले. हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा. 22 मार्च को जनता-कर्फ़्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे."

Similar questions