Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

कर जमा करना, देश के विकासको गति देना हे इस
पर अपने विचार लिखिए। (पाठ्यपुस्तक पृष्ठ क्र. 67)​

Answers

Answered by Naimeesya
3

Answer

वस्तुत: हम सरकार को जो भी कर देते हैं उसके द्वारा जनता के कल्याणार्थ कार्य संपन्न किए जाते है। देश में प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लगाई गई जितनी भी इकाईयांँ है उनकी मरम्मत, देखरेख तथा विकास हेतु सरकार को विविध प्रकार के कार्य करने होते हैं | इसके लिए वह जनता के द्वारा दिए गए कर से जो आय प्राप्त होती है उसीको खर्च करती है l प्रत्येक मनुष्य का यह कर्तव्य है कि वह सरकार को कर प्रदान करें । यद्यपि इसमें कई लोग सरकार के साथ धोखाधड़ी करते हैं अर्थात कर नहीं देते है , कर की चोरी करते हैं। ऐसा कतई नहीं होना चाहिए। कुछ लोग यह सोचते हैं कि कर तो सभी लोग अदा कर रहे हैं तो वह एक अकेले अदा नहीं करेंगे तो सरकार के खजाने में कौन-सा फर्क आ जाएगा ? किंतु यह गलत नीति है यह ठीक उस कहानी की तरह है जिसमें राजा अपनी प्रजा से कहता है कि कल राज्य के तालाब में सब लोग एक-एक लोटा दूध डालें | दूसरे दिन सुबह होने पर तालाब पानी से भरा मिलता है क्योंकि सभी ने यह सोचा की मेरे एक लोटा पानी डालने से कौन-सा फर्क पड़ जाएगा इस तरह पूरा तालाब पानी से भर गया । तात्पर्य है कि हम सभी को ईमानदारी पूर्वक सरकार को कर चुकाना चाहिए, ताकि देश के विकास का कार्य अबाधगति से पूरा हो सके । हम सरकार से कई अपेक्षाएं रखते हैं कि सरकार हमें अच्छीे रोड, पानी, चिकित्सा परिवहन आदि के अनेकानेक साधन-सुविधाएंँ उपलब्ध कराएंँ अस्तु हमारा भी कर्तव्य है कि उन योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए हम सदैव कर चुकाते रहें । जब तक हमारी सरकार के पास पर्याप्त धन राशि नहीं होगी वह सुचारु रूप से प्रगति पथ पर अग्रसर नहीं हो पायेगी | कर वो राशी है जिसका उपयोग जन - जन तक जनकल्याण हेतु सरकार यथोचित रूप में यथायोग्य तरीके से यथाअवसर पहुँचाती है |

hope it will help you.

please mark it as brainliest.

Answered by shweta5253
1

Answer:

Hellooooo diiii

......

good evening.....

stay safe and healthy

Similar questions