Hindi, asked by shauyra711, 17 days ago

करोिा काि के चिते आप अपने मित्र की जनमदिन उत्सव में सजम्मलितनही हो सके

,जिसका आपको खेर्द है। अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखे ।

Answers

Answered by divyanshdubey818
0

Answer:

27, प्रताप नगर,

आगरा (उ॰ प्र॰)

दिनांक : 20.09.2015

मित्रवर सतीश,

सप्रेम नमस्ते ।

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।

Similar questions