Hindi, asked by jyotichavan1421980, 2 months ago

कर्म ही जीवन है इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by sarasagrawal08
1

Explanation:

कर्म ही जीवन है

अगर अपने जीवन को सुखद बनाना है अगर अपने जीवन में कुछ करना है तो इसका सिर्फ एक ही मूल मंत्र है वह है कर्म लोग सोचते हैं कर्म से ज्यादा भाग्य जरूरी होता है लेकिन इतिहास आज भी गवाह है जिन लोगों ने अपने जीवन में संघर्ष करा जिन लोगों ने अपने जीवन में कर्म करा वही आज सफल हो पाए भाग्य जीवन में जरूरी तो है लेकिन उतना नहीं जितना कर्म अगर हम कर्म नहीं करेंगे तो भाग्य हमारा साथ कभी नहीं देखा सिर्फ एक कर्म ही है जिससे हम अपने जीवन को बदल सकते हैं जितना हम कर्म करेंगे उतना ही हमें फल मिलेगा कर्म वो शब्द है जिस पर जितने भी विचार व्यक्त करें जाए कम है । कर्म जितना भी करा जाए कम ही है और जो लोग भाग्य के भरोसे बैठते हैं और कर्म को भूल जाते हैं वो हमेशा अपने जीवन में पछ.ताते हैं

Similar questions