Hindi, asked by kailasasinha433, 8 months ago

कर्म के अधार पर क्रिया के कितने भेद होते है??​

Answers

Answered by vidhijain20
2

Explanation:

कर्म के आधार पर क्रिया के दो भेद हैं। (1) अकर्मक क्रिया-जिन क्रियाओं का फल सीधा कर्ता पर ही पड़े वे अकर्मक क्रिया कहलाती हैं ।

Answered by devkumarprj
1

Answer:

चार भेद होते हैं

(1) अकर्मक क्रिया

(2) सकर्मक क्रिया

Explanation:

(1) अकर्मक क्रिया-जिन क्रियाओं का फल सीधा कर्ता पर ही पड़े वे अकर्मक क्रिया कहलाती हैं । ऐसी अकर्मक क्रियाओं को कर्म की आवश्यकता नहीं होती ।

अकर्मक क्रियाओं के उदाहरण-

(i) गौरव रोता है ।

(ii) साँप रेंगता है ।

(iii) रेलगाड़ी चलती है ।

(2) सकर्मक क्रिया-जिन क्रियाओं का फल (कर्ता को छोड़कर) कर्म पर पड़ता है वे सकर्मक क्रिया कहलाती हैं।

इन क्रियाओं में कर्म का होना आवश्यक हैं ।

जैसे-

(i) भँवरा फूलों का रस पीता है ।

(ii) रमेश मिठाई खाता है ।

Similar questions