Hindi, asked by tprithikareshmi35924, 6 months ago

कर्म " शब्द का सही वर्ण विच्छेद है। *

Answers

Answered by mimansha24
7

Answer:

क्+अ + र्+ म् + अ

hope help you!

Answered by bhatiamona
1

"कर्म" शब्द का सही वर्ण विच्छेद है।

कर्म का वर्ण विच्छेद :

कर्म : क् + अ + र् + म् + अ

व्याख्या :

किसी शब्द को उसके हिज्जों (spelling) में पृथक कर देना वर्ण-विच्छेद कहलाता है।

अर्थात किसी शब्द को उसमें प्रयुक्त किये जाने वाले व्यंजन और स्वर के रूप में अलग-अलग कर देना ही 'वर्ण-विच्छेद' कहलाता है।

वर्ण विच्छेद करते समय हमें स्वरों की मात्रा को पहचानना पड़ता है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर को प्रयोग में किया जाता है। इसमें हम शब्द के स्वर और व्यंजन को अलग- अलग करते है. शब्द और समूह को अलग करने की प्रक्रिया को वर्ण विच्छेद कहते हैं।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/43652172

संसार का वर्ण विच्छेद?

https://brainly.in/question/33428161

आकर्षण का वर्ण विच्छेद करें।

Similar questions