History, asked by nizamuddinsaifi867, 5 months ago

कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए क्या आवश्यकता थी​

Answers

Answered by mousami80
0

Answer:

कर्मचारी निरीक्षण एकक की स्‍थापना 1964 में सरकारी संगठनों की स्‍टाफ-व्‍यवस्‍था में प्रशासनिक दक्षता के अनुरूप मितव्‍ययिता सुनिश्‍चित करने तथा सरकारी कार्यालयों और सरकारी अनुदानों पर पूर्णत: अथवा काफी हद तक निर्भर संस्‍थानों में निष्‍पादन मानक और कार्य मानदंड विकसित करने के उद्देश्‍य से की गई थी।

Answered by poonammishra148218
0

Answer:

कर्मचारियों के कार्य को समय-समय पर मॉनिटर करना और उन्हें समय पर फ़ीडबैक देना।

कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण करने से कुछ फायदे होते हैं,

Explanation:

कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, जो कि कंपनियों या सरकारी संस्थाओं में संचालित होता है। यह सुनिश्चित करता है कि संगठन के कर्मचारी अपने काम को सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं और संगठन के लक्ष्यों तथा मिशन को पूराकरने में सक्षम हों।

कर्मचारी निरीक्षण एकक की स्‍थापना 1964 में सरकारी संगठनों की स्‍टाफ-व्‍यवस्‍था में प्रशासनिक दक्षता के अनुरूप मितव्‍ययिता सुनिश्‍चित करने तथा सरकारी कार्यालयों और सरकारी अनुदानों पर पूर्णत: अथवा काफी हद तक निर्भर संस्‍थानों में निष्‍पादन मानक और कार्य मानदंड विकसित करने के उद्देश्‍य से की गई थी।

कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए कुछ आवश्यकताएं होती हैं, जैसे कि -

१. संगठन के निर्देशक मंडल द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर कर्मचारियों के कार्यों को निरीक्षण करना।

२. कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी के लिए उपयुक्त सॉफ्टवेयर और टूल्स का उपयोग करना।

३. कर्मचारियों के कार्य की निगरानी करने के लिए निरिक्षकों की नियुक्ति करना।

४. कर्मचारियों के कार्य को समय-समय पर मॉनिटर करना और उन्हें समय पर फ़ीडबैक देना।

कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण करने से कुछ फायदे होते हैं,

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/19256470?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/19670143?referrer=searchResults

#SPJ6

Similar questions