Hindi, asked by arjitgautam7342, 9 months ago

करामत अली ने जब लक्ष्मी को मारने की बात सुनी तब

Answers

Answered by shishir303
11

करामत अली ने जब लक्ष्मी को मारने की बात सुनी तब...?

करामत अली से रहा नहीं गया।

➩  करामत अली धीरे-धीरे चल कर बथान में आया।

➩  करामत अली ने लक्ष्मी के माथे पर हाथ फेरा।

➩  करामत अली लक्ष्मी को प्यार से पुचकारकर धीरे-धीरे उसकी पीठ पर हाथ फेरने लगा, इससे लक्ष्मी को बेहद राहत मिली।

✎... लक्ष्मी ज्ञान सिंह की पालतू गाय थी, जो अधेड़ उम्र की हो चुकी थी। रिटायरमेंट के बाद ज्ञान सिंह को मकान खाली करना पड़ा और दूसरी जगह लक्ष्मी को ले जाना संभव नही हो पाया। इस कारण वह अपने पड़ोसी करामत अली को लक्ष्मी की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंप गया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

यदि आप करामत अली की जगह पर होते तो इस संदर्भ में अपने विचार लिखिये।

https://brainly.in/question/3735526

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions