Hindi, asked by krantHi1657, 1 year ago

कर्मवीर की पहचान क्या है?

Answers

Answered by ItsShizuka01
5

Explanation:

पढ़ें, अगवा शुभम के साथ 21 को ही हो गई थी अनहोनी

एक कार्यक्रम में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे आचार्य कर्मवीर ने बस इतना ही कहा कि जिसने गलत किया होगा उसे भुगतना तो पड़ेगा ही। आचार्य कर्मवीर ने अपने गुरु शंकरदेव के लापता होने के सवाल पर बस इतना कहा कि मामले की जांच चल रही है।

सच्चाई का होना जरूरी

उन्होंने कहा कि अपराध से व्यक्ति बढ़ तो सकता है, लेकिन उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है। इसलिए व्यक्ति को कोई भी कार्य करते समय उसमें कड़ी मेहनत और सच्चाई का होना जरूरी है। एक जमाने में रामदेव, बालकृष्ण और कर्मवीर की पहचान तिकड़ी के तौर पर थे।

तीनों गुरु शंकरदेव की सानिध्य में दिव्य योग मंदिर कृपालु बाग कनखल में रहते थे। बाद में समय ने करवट ली। रामदेव और बालकृष्ण का सितारा बुलंद हुआ और आचार्य कर्मवीर इनसे अलग हो गए।

मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले आचार्य कर्मवीर योग को लेकर लगातार काम कर रहे हैं और इनका महाराष्ट्र में आश्रम है। योग की दुनिया में आचार्य कर्मवीर भी बड़ा नाम है।

Similar questions