Hindi, asked by sj6362744, 7 months ago

* कर्मवीर कथा से हमें क्या शिक्षा मिलती है​

Answers

Answered by munnikulsum7042
6

Answer:

कर्मवीर वः व्यक्ति अपने उत्साह के कारण विद्या प्राप्त कर बड़ा पद प्राप्त करता है और समाज में सर्वत्र सम्मानित होता है। कथा का संदेश यह है कि निराश नहीं उत्साह के द्वारा सबकुछ सम्भव है।)है दलित होने के बावजूद भी मनोबल नहीं हारता और लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर भी वह अपनी शिक्षा को आरंभ रखता है और हमें यह भी शिक्षा मिलती है कि कभी भी हार नहीं माने चाहिए मेहनत से कार्य करना ही जीवन है

Answered by snowfallgodwolf
0

Explanation:

कर्मवीर कथा पाठ से हमें शिक्षा मिलती है कि गाँव में रहनेवाले दलित एवं निर्धन छात्र भी मेहनत के बल पर सर्वोच्च शिखर पर पहुँच सकते हैं। लगन उत्साह और धैर्य से मनुष्य किसी भी कठिनाई पर विजय प्राप्त कर सकता है।

Similar questions