कर्मवीर मनुष्य की विशेषताएँ बत्ताहर
कर्मवीर मनुष्य के मार्ग में केसी क सी बाधाय आती है
Answers
Explanation:
अगर आप अपने बच्चे का नाम करमवीर रखने की सोच रहें हैं तो पहले उसका मतलब जान लेना जरूरी है। आपको बता दें कि करमवीर का मतलब वीर बनने वाला होता है। वीर बनने वाला होना बहुत अच्छा माना जाता है और इसकी झलक करमवीर नाम के लोगों में भी दिखती है। करमवीर नाम रखने से पहले इसका अर्थ जानना जरूरी होता है। जैसे कि करमवीर नाम का मतलब वीर बनने वाला होता है और इस अर्थ का प्रभाव करमवीर नाम के व्यक्ति के स्वभाव में भी दिखने लगता है। वेदों में भी ये बात कही गई कि शिशु को करमवीर देने से पहले माता-पिता को इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए। करमवीर नाम के अर्थ यानी वीर बनने वाला का असर आप इनके स्वभाव में साफ़ देख सकते हैं। आगे करमवीर नाम की राशि व लकी नंबर अथवा करमवीर नाम के वीर बनने वाला अर्थ के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Answer:
hope it's help you
Explanation:
कर्मवीर व्यक्ति काम आरंभ करके उसे बिना किसी कारण के बीच में अधूरा नहीं छोड़ते। वे काम या तो आरंभ ही नहीं करते और यदि काम आरंभ कर देते हैं तो उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं। यदि ऐसे कर्मवीर व्यक्ति एक बार किसी बाधा या संकट का सामना करने का निश्चय कर लेते हैं तो वे भूलकर भी मुँह नहीं मोड़ते।