कर्मवीर सुंदरलाल का भाषण हो रहा था।
(अ) लखनऊ (ब) मिर्जापुर (स) कानपुर
(द) फरीदाबाद
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है...
(स) कानपुर
व्याख्या:✎...
कर्मवीर सुंदरलाल का भाषण कानपुर में हो रहा था।
‘भगवती चरण वर्मा’ द्वारा लिखित “गणेश शंकर विद्यार्थी” पाठ में लेखक ने गणेश शंकर विद्यार्थी के साथ घटित हुए अपने संस्मरणों का वर्णन किया है। इसी वर्णन के अंतर्गत लेखक ने बताया कि एक बार जब कानपुर के फूलबाग की एक सभा में उन दिनों के सुप्रसिद्ध नेता कर्मवीर सुंदरलाल का भाषण हो रहा था और गणेश शंकर विद्यार्थी उस सभा में एक साधारण दशक की भांति किनारे खड़े थे। उनके साथ लेखक भगवती चरण वर्मा तथा बालकृष्ण नवीन और एक-दो अन्य व्यक्ति भी थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions