Hindi, asked by anubvbhoopalam51, 8 months ago

करोना इस विषय के बारे में पांच वाक्य लिविका -​

Answers

Answered by RaazAnishek
0

कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के करोड़ों लोगों का जीवन एक नाटकीय अंदाज़ में बदल रहा है.

वो जिस तरह के रहन-सहन के आदी रहे हैं, उसमें बदलाव आ रहा है. हालांकि, ये बदलाव फ़िलहाल तो वक़्ती नज़र आ रहे हैं.

लेकिन, तारीख़ के पन्ने महामारियों के इतिहास बदलने की मिसालों से भरे पड़े हैं. बीमारियों की वजह से सल्तनतें तबाह हो गईं.

साम्राज्यवाद का विस्तार भी हुआ और इसका दायरा सिमटा भी. और यहां तक कि दुनिया के मौसम में भी इन बीमारियों के कारण उतार-चढ़ाव आते देखा गया.

आपको महामारियों के इतिहास बदलने की कुछ मिसालें बताते हैं-

plz mark a brain list bro.....

Answered by krishna5051
14

Answer:

  1. कोरोना वायरस एक बहुत भयंकर बीमारी है जो हमारे श्वसन तंत्र को प्रभावित करती है।
  2. यह हमारी आँख, नाक तथा मुंह के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करता है ।
  3. यह बीमारी एक संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ व्यक्ति को छू लेने से फैल जाती है या अगर एक स्वस्थ व्यक्ति किसी जगह पर थूक दे या किसी जगह पर थूक दे तो वहां पर इस वायरस के कीटाणु फैल जाते हैं और अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति उस जगह को छू ले तो यह वायरस उस प्राणी के हाथ से नाक, आंख तथा मुंह को छुने पर उसके शरीर में प्रवेश करता है ।
  4. हमे इससे बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए तथा अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना चाहिए और अपने आंख, नाक तथा मुंह को बार-बार अपने हाथों से छूने से बचना चाहिए ।
  5. इस वायरस के लक्षण है बहुत तेज बुखार आना, स्वाद का पता ना चलना ,जुकाम, खांसी आदि लेकिन जरूरी नहीं है कि यह लक्षण सब में हो किसी-किसी में वायरस होते हुए भी लक्षण नहीं होते जिससे उसमें बिना टेस्टिंग के वायरस का पता नहीं चलता और वह बाकी सब में वायरस फैला देता है ।

please mark as brainliest

Similar questions