Hindi, asked by anuradha012379, 8 months ago

करोना इस विषय पर संवाद लेखन​

Answers

Answered by ItzSnowFlake
0

Answer:

HEY MATE!!

कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लक्षणों व बचाव की जागरूकता से काफी हद तक रोकथाम की जा सकती है। जगतगंज स्थित ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय में कोरोना वायरस पर आयोजित संवाद में एलोपैथ, होम्योपैथ, आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा पद्धितियों के विशेषज्ञों ने यह सलाह दी। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से कहीं ज्यादा मौतें देश में इन्फ्लुएंजा, सार्स वायरस से होती हैं। इन बीमारियों के लक्षण भी कोरोना से मिलते जुलते हैं। हालांकि कोरोना में कुछ विशेष लक्षण होते हैं, जिनके बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। डॉक्टरों की सलाह है कि यदि सर्दी-जुकाम अथवा फ्लू के लक्षण दिखते हैं तो खुद को परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रखें। कोरोना का असर दो से तीन हफ्ते तक रहता है। इस दौरान पूरी सावधानी बरतें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टरों से संपर्क...

#stayhome #staysafe

PLEASE mark me as the brainliest!!

hpe it helps!!

@brainly.in

SRITI

Similar questions