करोना का कहर- शीषक देकर एक कबिता लिखिए??
Answers
Answered by
9
कोरोना का कहर
ना जाने कैसी दुविधा अाई है
पूरे जग ने इसकी चपेट खाई है
सबको शरण में ले रहा एक बीमारी
कोरोना नामक है ये एक महामारी
सारा संसार बंद है घर में अपने
रात को नींद में आए, बुरे सपने
जितना डर इस बीमारी से नहीं
अफवाहों से डर है ज्यादा कहीं
लाखों लोगों ने इससे जान गवाई है
ना जाने प्रकृति की कैसी रुसवाई है
ना अमीर ना गरीब ना किया भेद भाव
कोरोना का हर तरफ है कहर और प्रभाव
तुम भी मेरे मित्र अब पहेलियां ना बुझाओ
खुद घर में रहो और दूसरों को भी समझाओ
जन जन की मस्तिष्क में भरें हम कुशल चेतना
जो भी ये, अब कोरोना के जाल को है भेदना
Similar questions