Hindi, asked by 400004109, 1 month ago

करोना काल के दौरान गर्मी की छुट्टियां कैसे बिती इसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखें​

Answers

Answered by aksharakathe2009
0

Answer:

रोहिणी,

नई दिल्ली

दिनांकः 1-8-2021

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्ते

तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी छुट्टियां खत्म हो गई हैं और तुम्हारा रूझान अब पढ़ाई की ओर बढ़ने लगा है। मै इस बार गर्मियों की छुट्टियों में तुम्हारे पास नहीं आ सका इसका मुझे बहुत खेद है। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हारे पास इसलिए नहींआ सका क्यों कि इसबार मैंने अपनी छुट्टियां अपन दादा दादी के साथ बिताई ।

Explanation:

शहीद नगर,

आगरा

दिनांक: 1-8-2021

प्रिय मित्र रमेश,

सप्रेम नमस्ते

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूं। बहुत दिन हुए तुम्हारी कोई चिट्ठी नहीं मिली। ऐसा तो नहीं कि तुम्हारी छुट्टियों की खुमारी अभी तक नहीं टूटी। तुमने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई यह तो मैं नहीं जानता लेकिन मैं अपनी छुट्टियों के अनुभव को तुम्हें बताना चाहूंगा।

इस बार मैंने अपनी छुट्टियों को मनोरंजन के साथ साथ उपयोगी बनाने का पूरा प्रयास किया।

Advertisement

Similar questions