Hindi, asked by jahirjahirudin57, 3 months ago

करोना काल में घटने वाली घटनाओं का विस्तृत विवरण बताइए​

Answers

Answered by anushkakadam027
0

Answer:

कोरोना वायरस विश्वमारी (2019–20) की शुरुआत एक नए किस्म के कोरोनवायरस (2019-nCoV) के संक्रमण के रूप में मध्य चीन के वुहान शहर में 2019 के मध्य दिसंबर में हुई।[2] बहुत से लोगों को बिना किसी कारण निमोनिया होने लगा और यह देखा गया की पीड़ित लोगों में से अधिकतर लोग वुहान सी फूड मार्केट में मछलियाँ बेचते हैं तथा जीवित पशुओं का भी व्यापर करते हैं। चीनी वैज्ञानिकों ने बाद में कोरोनावायरस की एक नई नस्ल की पहचान की जिसे 2019-nCoV प्रारंभिक पदनाम दिया गया। इस नए वायरस में कम से कम 70 प्रतिशत वही जीनोम अनुक्रम पाए गए जो सार्स-कोरोनावायरस में पाए जाते हैं। संक्रमण का पता लगाने के लिए एक विशिष्ट नैदानिक पीसीआर परीक्षण के विकास के साथ कई मामलों की पुष्टि उन लोगों में हुई जो सीधे बाजार से जुड़े हुए थे और उन लोगों में भी इस वायरस का पता लगा जो सीधे उस मार्केट से नहीं जुड़े हुए थे। पहले यह स्पष्ट नहीं था कि यह वायरस सार्स जितनी ही गंभीरता या घातकता का है अथवा नहीं।[

रोग:Coronavirus disease 2019 (COVID-19)

विषाणु उपभेद:Severe acute respiratory syndrome coronavirus 2 (SARS-CoV-2)

स्थान:पृथ्वी

पहला उद्भव:वूहान, हूबेई, चीन

पहला मामला:1 दिसंबर, 2019

मामलों की पुष्टि:३,९३५,८२८ 

ठीक होने वाले:१,३१९,३०६ 

मृत्यु:२७४,६५५

प्रदेश:१८७

Similar questions