Hindi, asked by pihoojha17, 2 months ago

करोना काल में सफाई के महत्व के ऊपर हिंदी में एक अनुच्छेद लिखिए कक्षा पांचवी के लिए​

Answers

Answered by Vijay7576
3

Explanation:

आज सारा देश जब कोरोना के कहर से जूझ रहा है तो हमने एहतियात बरतना शुरू किया है. हम हाथ धो रहे हैं, बार-बार धो रहे हैं. सबको सिखा भी रहे हैं कि हाथ धो, हर बार धुलो. हम हर जगह सफाई कर रहे हैं. आलम यह है कि ऑफिस परिसरों में दवाइयों जैसी गंध भरी हुई है. पब्लिक प्लेस को साफ कराया जा रहा. जो कभी साफ नहीं होते थे, उन्हें दिन में तीन बार साफ किया जा रहा है. बाजारों में भीड़ नहीं है और  वहां भी लगातार झाड़ू लग रही है. सड़कें भी साफ हैं.

Similar questions