करोना काल में यदि आपके घर में कोई मेहमान आ जाए तो आप उसका स्वागत कैसे करेंगे। इस विषय पर 8 से 10 पंक्तियां लिखिए।
Answers
यदि आपके घर कोई रिश्तेदार आ रहे हैं या आप किसी के घर जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना और अपने घर आनेवाले रिश्तेदार का कोविड टेस्ट करना होगा, जिसे आप खुद उन्हें मिठाई खिलाकर कर सकते हैं।-जब आपके घर कोई आए तो आप उसे सबसे पहले मिठाई खिलाएं। ये कोई भी स्वादिष्ट मिठाई हो सकती है। अगर आपके रिलेटिव को इस मिठाई का स्वाद और गंध दोनों पता चल रही हैं तो यह बात काफी हद तक साफ हो जाती है कि उन्हें कोरोना का संक्रमण नहीं है।जब आप किसी के घर जाएं तो अपने ऊपर भी इस तरह का सामान्य-सा टेस्ट करके जाएं। साथ ही वहां जाकर आप पीने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें। यदि रास्ते में किसी तरह का कोई वायरस संपर्क में आया होगा तो गर्म पानी के साथ उसे साफ करने में आपको सहायता मिलेगी।कोशिश करें कि किसी से भी फेस-टु-फेस बात ना करें। इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप अलग-अलग दिशा में मुंह करके बाद करें। बल्कि बात चीत के दौरान बहुत पास ना खड़े हों और जो व्यक्ति बोल रहा हो वो अपना फेस थोड़ा साइड करके बोले।इससे यदि किसी एक व्यक्ति को संक्रमण भी होगा तो उसके कारण दूसरे व्यक्ति में यह दिक्कत नहीं हो पाएगी। साथ ही अगर वायरस लोड होता भी है तो बहुत ही कम होगा।