Science, asked by pt128353, 2 months ago

करो ना के लक्षणों की जांच के लिए किस तापमापी का प्रयोग होता है​

Answers

Answered by shishir303
4

¿ करोना के लक्षणों की जांच के लिए किस तापमापी का प्रयोग होता है​ ?

➲ डिजिटल तापमापी (अंकीय तापमापी) का।

✎... कोरोना लक्षणों की जांच के लिए डिजिटल तापमापी का प्रयोग होता है। डिजिटल तापमापी सुरक्षित तापमापी होता है। इससे शरीर का तापमान तुरंत ज्ञात किया जा सकता है और इसे मुंह में रखने की भी आवश्यकता नहीं होती। कोरोना के कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है और डिजिटल तापमापी से शरीर का तापमान माथे के पास तापमापी को रख कर ज्ञात किया जा सकता है। इसे मुँह मे रखने की आवश्यता नही पड़ी जिससे संक्रमण से भी बचा जा सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

पारा तापमापी में किंक क्यों होता है।  

https://brainly.in/question/41543677

उस तापमापी का नाम बताओ जो सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त है

https://brainly.in/question/41543736

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions