करोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखिए
Answers
वायरस को सावधानी से भगाओ
नाम भले ही इसका हो कोरोना !
इसमें सुरक्षा स्वच्छ्ता आवश्यक
लेकिन तुम इससे कतई डरो ना !
साबुन और पानी के उपयोग से
हाथो को धुले बार बार !
अन्य माध्यम से नहीं होगा
स्वच्छता से इस पर करे वार !
घर में रहे सुरक्षित रहे
बाहर जाने को मन से ना कहे !
घर में रुकने से सुरक्षा चक्र
को मजबूती दे और घर में रहे !
खांसते व छींकने के समय
मुँह नाक को कपडे से ढके !
राष्ट्र हित में स्वयं घर में रहे
कुछ समाज के लिए कर सके!
प्रेरित कर सके समाज को
घर में रुकने की मुहीम के साथ!
समझाए लोगो को देशहित
प्रशासन एवं जागरूकता की बात!
योद्धाओ के साहस को बढ़ाये
घर रूककर वायरस खतरे को घटाए!
कोरोना वारियर्स को सम्मान दे
कोरोना को हराकर एक मिशाल बनाये!
कोरोना के प्रति जागरूकता को बढ़ाये
मन में आत्म विश्वास को बनाये!
घर में रहकर राष्ट्र की रक्षा के
इस सुअवसर को यूँही न गंवाए!
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।