Hindi, asked by deepaksassan01, 10 months ago

कराना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए कदम​

Answers

Answered by KRPS500
4

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भारत ने तेजी से उठाये ये कदम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत कोरोना से लड़ाई एक प्रशिक्षित सिपाही की तरह लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब तक भारत ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिस तरह के कदम उठाए हैं, उससे यह साबित होता है कि भारत कोरोना से लड़ने में एक कुशल व्यक्ति की तरह भूमिका निभा रहा है.

पीएम ने आज देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने देश के लोगों को कहा है कि लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिससे भारत कोरोनावायरस के खतरे से बच सकता है.

पीएम मोदी ने कहा है कि भारत ने संक्रामक बीमारी की तरह फैलने वाले कोरोनावायरस से लड़ाई में खुद को बहुत मजबूती से खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने तीन अलग तरह के काम किए हैं जिसकी वजह से कोरोनावायरस का संक्रमण अब तक महामारी की तरह नहीं फैल पाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले भारत ने विदेश से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग शुरू की उस समय तक भारत में कोविड-19 का एक भी केस नहीं मिला था.

पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले भारत ने विदेश से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग शुरू की उस समय तक भारत में कोविड-19 का एक भी केस नहीं मिला था.दिलचस्प तथ्य यह है कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों में विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में भेजने का काम बहुत बाद में शुरू किया गया.

दिलचस्प तथ्य यह है कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों में विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर में भेजने का काम बहुत बाद में शुरू किया गया.

इसके बाद भारत में कोविड-19 के पेशेंट की संख्या 100 तक पहुंचने से पहले ही उन लोगों के लिए 14 दिन का आइसोलेशन जरूरी कर दिया जो विदेश से आ रहे हैं. खासतौर पर इसमें उन लोगों को शामिल किया गया जो कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की यात्रा कर लौट रहे थे.

 <marquee \: behavior = alternate><font \: color =green> MARK BRILLIANT

Answered by abhijeetvshkrma
0

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए:

  • बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें.
  • अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.
  • अपनी आंखें, नाक या मुंह को न छुएं.
  • खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें.
  • अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें.
  • अगर आपको बुखार, खांसी है, और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं. पहले ही कॉल कर लें.
  • स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देश मानें.

अगर आप बिना ज़रूरत के अस्पताल/क्लिनिक वगैरह नहीं जाते, तो स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं ज़्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाती हैं जिसे आप और दूसरे लोग सुरक्षित रहते हैं.

घर पर रहे, सुरक्षित रहे

Similar questions