Hindi, asked by AdityaKumer, 4 months ago

करोना महामारी के दौरान आपने अपना बचाव कैसे किया पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
19

Answer:

चीन के वुहान से शुरू होने वाले और अब दुनिया भर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है. चीन समेत दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8000 के पार पहुंच गया है.

भारत में कोरोना से संक्रमण के 168 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. अब तक भारत में कोरोना की वजह से तीन लोग काल के गाल में समा चुके हैं. कोरोना के भारत में पैर पसारते ही सरकार ने मुकाबले के लिए पर्याप्त तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से लोग अनाज जमा करने में जुटे, मंत्री ने कहा-घबराने की जरूरत नहीं

अब तक कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, ना ही कोविड 19 का कोई टीका ही विकसित किया गया है. इस हिसाब से आप कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाई गयी इन सलाह पर अमल कर सकते हैं:

आइये आपको बताते हैं कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आपको क्या करना चाहिए?

डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए कच्चे मांस के सेवन से निश्चित रूप से बचना चाहिए

सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें.

हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं.

हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें.

छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है.

जो लोग छींक रहे हों, उनसे दूरी बनाकर रखें.

लोगों को बार-बार अपने चेहरे,नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए.

Answered by Anonymous
1

Answer:

Please write here everything you can find on the internet about Kazimierz Kordylewski - Polish astronomer. Please use complete sentences, as if you were writing an essay or something like that.

I am not an English native speaker and I cannot verifay myself whether everything I write in English is grammatically correct and if it couldn't be written something more intelligible?... so I would like the help of someone who speaks this language on daily basis.

Similar questions